सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शायरी - हम बर्बाद हो चुके हैं

 हम बर्बाद हो चुके हैं आपका इंतजार करके लौटकर नहीं आना है तो साफ कर दो किसी को इस तरह अंधकार में रखना अच्छा नहीं होता हम संतोष कर लेंगे इंकार कर दो तुम्हारी मीठी बातों को सुनकर मदहोश हो जाता हूं तुम्हारी मदभरी आंखों के दीदार में खो जाता हूं यूं ही आंखों से आंखों का सिलसिला जारी रखो दिल को सुकून मिलता है इशारों में वादा पूरा करने का भरोसा दो बेचैन दिल इंतजार कर नहीं सकता

शायरी - मेरा दिल मुझसे कुछ कहता है

 मेरा दिल मुझसे कुछ कहता है मेरे करीब आकर नसीब अच्छा है हर खुशी मिली आप के करीब आकर बस यूं ही उम्र गुजर जाए मैं खुश रहता हूं आपके करीब आकर वह जान बनकर दिल में रहा करते थे आज दुश्मनों के जैसे पराए हो गए देखते ही मुझको वह रुख मोड़ लेते हैं हम भी अपने दिल को जरा सा समझा कर छोड़ देते हैं