सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम्हारे प्यार का नशा चढ़ता जा रहा है

तुम्हारे प्यार का नशा चढ़ता जा रहा है ऐसा लगता है उम्र भर उतरेगा नहीं जबसे मुलाकात हुई है मयखाने को जाना छोड़ चुका हूं खुशी रहती है दिल के आस-पास पहले से ज्यादा मुझे प्यार करने लगी हो यूं ही आखरी सांस तक करती रहना काश मेरी जरूरतों को बिना कहे वह समझ पाती दिल की कोई ख्वाहिश अधूरी नहीं रह जाती Shayari 

उनकी तरफ से कोई इशारा नहीं मिलता

गलतफहमी और गलत फैमिली में अच्छे खासे इंसान की जिंदगी बर्बाद हो जाती है उनकी तरफ से कोई सहारा नहीं मिलता मीठे मुस्कान का नजारा नहीं मिलता इस राज का पता लगाने में जुटा हुआ हूं आखिर क्या हो गया मेरे हक से जुदा कर दिया वह बातों से मेरा शोषण रोज करती है कुछ मजबूरियां हैं जो मौन रहता हूं Shayari