सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शायरी - क्या जरूरत है

क्या जरूरत है गुस्से में किसी से बात करने का जब प्यार से काम निकल जा रहा है बरसात के मौसम में थोड़ी फिसलन तो होगी संभलकर चलोगे नहीं तो फिर गिर जाओगे ए बेवफा मेरा दिल मुझसे सवाल पूछ रहा है मैं जवाब क्या दूं अपनी वफा पर हम रोते हैं दिल के दर्द को आंसुओं से धोते हैं

शायरी - दिल की गलियों में

दिल की गलियों में सिर्फ इंतजार रह गया तुम आकर चले गए मुझको खबर तक नहीं हुई तुमको भी मोहब्बत है तो मुलाकात कर लेते क्या तुम्हारे दिल में कोई लहर नहीं होती  मैं आजकल खुद से बात करता हूं क्या मुझसे गलत हुआ क्या सही हुआ पूरा हिसाब करता हूं जो गलत हुआ पहले उसे सही करता हूं तुम्हारे साथ रहकर निकलती सुबह देखे हैं और ढलती शाम देखे हैं बदल देती है इंसान की जिंदगी आप में कुछ ऐसी मुस्कान देखें है  तुम्हारी हर गली पर पहरा लगा दूंगा तुम जिधर से भी निकलो मुझे पाओगी अपनी जिंदगी का आज ही इंतकाम कर दूंगा जो मेरा प्यार कबूल करने से इनकार करोगी