सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उसकी मोहब्बत के उतार-चढ़ाव में

Shayari   उसकी मोहब्बत के उतार-चढ़ाव में उलझे रहे यह समझने की कोशिश करते रहे कितना प्यार करती है और कितना गुस्सा तराजू में तोलने का जुगाड़ लगाते रहे जिंदगी के हर मोड़ पर कुछ नया सीखा है जिससे आत्मविश्वास मजबूत होता गया कार्यकुशलता की बारीकियों से रूबरू हो गया हूं जबसे तुम मुझे प्यार करने लगी हो मेरे चेहरे पर मुस्कान रहने लगी है हर कमी दूर हो गई है ख्वाब हकीकत में बदलने लगे हैं खुशी रहती है जब तुम्हारा प्यार अपने करीब रहता है दिल के आशियाने में कोई कमी महसूस नहीं होती Shayari 

दिल के हर राज से रूबरू हो जाने के बाद

दिल के हर राज से रूबरू हो जाने के बाद, जो मुझमें खुशियों की लहर दौड़ने लगी है आपकी मीठी-मीठी बातों से धीरे-धीरे प्यार की गहराई में उतरने लगा हूं प्यार के बदले प्यार मिलता है तकरार के बदले गम, अगर किसी से वफा करोगे बेवफा होकर वह उम्र भर पछताएगी Shayari 

मुझमें प्यार का जुनून पैदा हुआ है

मुझमें प्यार का जुनून पैदा हुआ है आंखों से गुस्ताखियां जिस तरह कर रही हो तुम्हारे मोहब्बत की गहराई में हम उतरते जा रहे हैं अनजान रास्तों पर उस अजनबी ने जिस तरह साथ दिया है शायद कोई अपना इतना सहयोग दे पाया होता उसे खुदा कहे तो अच्छा है  हर घड़ी दिल में तुम्हारे प्यार का खुमार रहता है बेकरारी इतना ज्यादा बढ़ गई है मुलाकात को बेचैन रहता हूं

मेरे दीवानगी में जो इजाफा हुआ है

मेरे दीवानगी में जो इजाफा हुआ है यह आपके चाहतों का असर है चाहे जितना संभालो दिल को रुकता नहीं है फरियाद करता है आपका प्यार पाने को Shayari