सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उसकी मोहब्बत के उतार-चढ़ाव में

Shayari 

उसकी मोहब्बत के उतार-चढ़ाव में उलझे रहे यह समझने की कोशिश करते रहे कितना प्यार करती है और कितना गुस्सा तराजू में तोलने का जुगाड़ लगाते रहे


जिंदगी के हर मोड़ पर कुछ नया सीखा है जिससे आत्मविश्वास मजबूत होता गया कार्यकुशलता की बारीकियों से रूबरू हो गया हूं


जबसे तुम मुझे प्यार करने लगी हो मेरे चेहरे पर मुस्कान रहने लगी है हर कमी दूर हो गई है ख्वाब हकीकत में बदलने लगे हैं

खुशी रहती है जब तुम्हारा प्यार अपने करीब रहता है दिल के आशियाने में कोई कमी महसूस नहीं होती
Shayari 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मन व्याकुल है-Hindi shayari, shayari Sangrah, love shayari

मन व्याकुल है प्यार पाना चाहता हूं कोई भी जुगाड़ करके करीब आना चाहता हूं दूर रहने में हो रही है बहुत दिक्कतें, अपनी खुशियों का मुकाम पाना चाहता हूं मैं फस गई मीठी मीठी बातों में ऐसा कोई इरादा नहीं था आज जो हो गया हम दोनों के बीच में क्या ए कुछ ज्यादा नहीं था तुमसे मुलाकात का बहाना चाहता हूं जहां हर बात हो जाए ठिकाना चाहता हूं दूरियों को और ज्यादा बर्दाश्त कर नहीं पाऊंगा अपना बना लो करीब आना चाहता हूं देख तिरछी नजर से अचानक मुस्कुराई और कुछ क्षण में ही दिल को चुरा ले गई खूबसूरती के साजिशों में फंस गया हूं संग अपने नींद मेरा उड़ा ले गई तुम अगर रूठ जाओगी मैं टूटकर बिखर जाऊंगा जिस शिद्दत से तुम्हें चाहा है लगता नहीं है कि जी पाऊंगा जो साथ देती रहोगी हर मोड़ पर सभी मुश्किलों से निपट जाऊंगा तुम्हें सिर्फ प्यार मुझसे करना पड़ेगा मेरे उसूलों में पाबंद रहना पड़ेगा फिसल जाते हो हसीनों को देखकर इस आदत से बाहर निकलना पड़ेगा दूर हो जाएगी तेरी खामोशियां जब इरादों से रूबरू हो जाओगे नटखट बच्चों की तरह रोने लगोगे आंचल में मुस्कुराकर सो जाओगे तुम नसीब हो खुशनसीब हूं कि मेरे करीब हो खुशियों ...

Love shayari images

लव शायरी फोटोस | लव शायरी इन हिंदी

मोहब्बत कुबूल करने से इंकार कर दिया है, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह, Hindi shayari, shayari sangrah

मोहब्बत कुबूल करने से इंकार कर दिया है मेरी बरसों की मेहनत बर्बाद कर दिया है पता ढूंढने में लगा हूं मुश्किल क्या थी दिल लगाने में जो खुशियों की महफिल को तार-तार कर दिया है तुम्हारी आंखों में प्यार झलकता है इशारों में इरादों का इजहार कर रही हो खुश नसीब हूं करीब रहने का मौका मिला है हर मंजर जन्नत सा लग रहा है जो मुझसे प्यार कर रही हो तुझसे नजर हटती नहीं है चाहे कितना भी देखूं प्यास घटती नहीं है कुछ इस तरह से अपना बना लो उम्र भर खुलेआम देखने की इजाजत मिल जाए