इस तरह प्यार करने लगा हूं दूर होके बेजान हो जाऊंगा करीब रहने का कोई इंतजाम कर दो फिर जिंदगी की सभी मुश्किलों पर विजय प्राप्त कर पाऊंगा
हर वक्त इस फिराक में रहता हूं मुलाकात करने का कोई बहाना मिले जिंदगी की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा जो उनके मोहब्बत का खजाना मिले
मैंने रिश्ता ऐसा जोड़ लिया है उम्र भर नहीं टूटेगा चाहे कितना भी मुश्किलें आए जिंदगी में कभी साथ नहीं छूटेगा
बहुत असर है उस बेवफा के दुआओं में मुझे लग रहा है रौनक आ गई है फिजाओं में जाते-जाते एक अच्छा काम कर गई जिंदगी में खुशियों का जाम भर गई