खोया हुआ अपने दिल का करार चाहता हूं मुझे मोहब्बत हो गई है मैं प्यार चाहता हूं मन की ख्वाहिशों का इकरार चाहता हूं पहलू में दिन गुजरे रहने को ऐसा घर बार चाहता हूं
कितना प्यार करता हूं आजमाने लगी है हर मुलाकात पर एक नया सा सवाल पूछने लगी है जैसे जैसे यकीन होता जा रहा है कि बेतहाशा सच्ची मोहब्बत करता हूं वैसे वैसे हम दोनों के रिश्ते में मिठास आने लगी है
तुम्हारे प्यार ने अच्छी जिंदगी दे दिया है वरना मेरा कहीं गुजारा नहीं होता तनहाई में जीने को मजबूर होना पड़ा होता हालात इस तरह हो गए थे इस बेसहारे का कोई सहारा नहीं होता
मुझे देखकर हल्की सी मुस्कान दे दिया उसकी आंखों ने मोहब्बत का बयान दे दिया सच कह रहा हूं मेरा दिल खो गया है जिंदगी जीने का हजारों ख्वाब दे दिया
सुबह होते ही तुम्हारा दीदार हो जाए मेरा दिन अच्छा गुजरता है अब तो मुझे भी यकीन हो गया है दिल बेतहाशा प्यार करता है तुम्हारी मीठी मीठी बातें सुनने को मन बहुत बेचैन रहता है
महसूस हो रहा है अब मुकद्दर बदल जाएगी ख्वाहिशों की तरह हर काम हो रहा है जिंदगी में खुशियों का विस्तार हो रहा है परिस्थितियां बदलने लगी है सभी मुश्किलों से आराम हो रहा है
जिस दिन अपने हुनर को पहचान जाओगे उस दिन कामयाबी मिल जाएगी तुम्हारे तजुर्बे से लोग सीखेंगे हर शख्स की नियत बदल जाएगी
देख तिरछी नजर से दिल ले गई उसके यादों में मन खोया हुआ है अपने मुस्कुराहट से मेरे ख्वाहिशों का पता दे गई आजकल उसी की तलाश में भटकने लगा हूं
जिसके पास हुनर होता है उसको कामयाबी ढूंढ लेती है चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो हर जर्रे जर्रे से पता पूछ लेती है
नज़र मिलते ही मुस्कुराकर शरमा गई अपने इरादों से रूबरू करा गई मेरा दिल हर मंजर में ढूंढता है कहीं दीदार हो जाए उसी हसी लम्हे में मुलाकात हो जाए दुआ करता हूं उसे भी प्यार हो जाए
न जीने दिया न मरने दिया उलझा हुआ हूं इश्क का अजब-गजब अफसाना है उसकी मोहब्बत में डूब गया ये दिल मेरा दीवाना है
जब इंसान का अच्छा कर्म होता है मुक़द्दर बदलते देर नहीं लगती है सबके जिंदगी में ऐसा अवसर जरूर आता है फर्श से अर्श तक का सफर पूरा हो जाता है