सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi shayari, shayari Sangrah, love shayari, shayari hindi

खोया हुआ अपने दिल का करार चाहता हूं मुझे मोहब्बत हो गई है मैं प्यार चाहता हूं मन की ख्वाहिशों का इकरार चाहता हूं पहलू में दिन गुजरे रहने को ऐसा घर बार चाहता हूं

कितना प्यार करता हूं आजमाने लगी है हर मुलाकात पर एक नया सा सवाल पूछने लगी है जैसे जैसे यकीन होता जा रहा है कि बेतहाशा सच्ची मोहब्बत करता हूं वैसे वैसे हम दोनों के रिश्ते में मिठास आने लगी है

तुम्हारे प्यार ने अच्छी जिंदगी दे दिया है वरना मेरा कहीं गुजारा नहीं होता तनहाई में जीने को मजबूर होना पड़ा होता हालात इस तरह हो गए थे इस बेसहारे का कोई सहारा नहीं होता

मुझे देखकर हल्की सी मुस्कान दे दिया उसकी आंखों ने मोहब्बत का बयान दे दिया सच कह रहा हूं मेरा दिल खो गया है जिंदगी जीने का हजारों ख्वाब दे दिया

सुबह होते ही तुम्हारा दीदार हो जाए मेरा दिन अच्छा गुजरता है अब तो मुझे भी यकीन हो गया है दिल बेतहाशा प्यार करता है तुम्हारी मीठी मीठी बातें सुनने को मन बहुत बेचैन रहता है

महसूस हो रहा है अब मुकद्दर बदल जाएगी ख्वाहिशों की तरह हर काम हो रहा है जिंदगी में खुशियों का विस्तार हो रहा है परिस्थितियां बदलने लगी है सभी मुश्किलों से आराम हो रहा है

जिस दिन अपने हुनर को पहचान जाओगे उस दिन कामयाबी मिल जाएगी तुम्हारे तजुर्बे से लोग सीखेंगे हर शख्स की नियत बदल जाएगी

देख तिरछी नजर से दिल ले गई उसके यादों में मन खोया हुआ है अपने मुस्कुराहट से मेरे ख्वाहिशों का पता दे गई आजकल उसी की तलाश में भटकने लगा हूं

जिसके पास हुनर होता है उसको कामयाबी ढूंढ लेती है चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो हर जर्रे जर्रे से पता पूछ लेती है

नज़र मिलते ही मुस्कुराकर शरमा गई  अपने इरादों से रूबरू करा गई मेरा दिल हर मंजर में ढूंढता है कहीं दीदार हो जाए उसी हसी लम्हे में मुलाकात हो जाए दुआ करता हूं उसे भी प्यार हो जाए

न जीने दिया न मरने दिया उलझा हुआ हूं इश्क का अजब-गजब अफसाना है उसकी मोहब्बत में डूब गया ये दिल मेरा दीवाना है

जब इंसान का अच्छा कर्म होता है मुक़द्दर बदलते देर नहीं लगती है सबके जिंदगी में ऐसा अवसर जरूर आता है फर्श से अर्श तक का सफर पूरा हो जाता है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मन व्याकुल है-Hindi shayari, shayari Sangrah, love shayari

मन व्याकुल है प्यार पाना चाहता हूं कोई भी जुगाड़ करके करीब आना चाहता हूं दूर रहने में हो रही है बहुत दिक्कतें, अपनी खुशियों का मुकाम पाना चाहता हूं मैं फस गई मीठी मीठी बातों में ऐसा कोई इरादा नहीं था आज जो हो गया हम दोनों के बीच में क्या ए कुछ ज्यादा नहीं था तुमसे मुलाकात का बहाना चाहता हूं जहां हर बात हो जाए ठिकाना चाहता हूं दूरियों को और ज्यादा बर्दाश्त कर नहीं पाऊंगा अपना बना लो करीब आना चाहता हूं देख तिरछी नजर से अचानक मुस्कुराई और कुछ क्षण में ही दिल को चुरा ले गई खूबसूरती के साजिशों में फंस गया हूं संग अपने नींद मेरा उड़ा ले गई तुम अगर रूठ जाओगी मैं टूटकर बिखर जाऊंगा जिस शिद्दत से तुम्हें चाहा है लगता नहीं है कि जी पाऊंगा जो साथ देती रहोगी हर मोड़ पर सभी मुश्किलों से निपट जाऊंगा तुम्हें सिर्फ प्यार मुझसे करना पड़ेगा मेरे उसूलों में पाबंद रहना पड़ेगा फिसल जाते हो हसीनों को देखकर इस आदत से बाहर निकलना पड़ेगा दूर हो जाएगी तेरी खामोशियां जब इरादों से रूबरू हो जाओगे नटखट बच्चों की तरह रोने लगोगे आंचल में मुस्कुराकर सो जाओगे तुम नसीब हो खुशनसीब हूं कि मेरे करीब हो खुशियों ...

Love shayari images

लव शायरी फोटोस | लव शायरी इन हिंदी

मोहब्बत कुबूल करने से इंकार कर दिया है, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह, Hindi shayari, shayari sangrah

मोहब्बत कुबूल करने से इंकार कर दिया है मेरी बरसों की मेहनत बर्बाद कर दिया है पता ढूंढने में लगा हूं मुश्किल क्या थी दिल लगाने में जो खुशियों की महफिल को तार-तार कर दिया है तुम्हारी आंखों में प्यार झलकता है इशारों में इरादों का इजहार कर रही हो खुश नसीब हूं करीब रहने का मौका मिला है हर मंजर जन्नत सा लग रहा है जो मुझसे प्यार कर रही हो तुझसे नजर हटती नहीं है चाहे कितना भी देखूं प्यास घटती नहीं है कुछ इस तरह से अपना बना लो उम्र भर खुलेआम देखने की इजाजत मिल जाए